Monday, April 29, 2024
  • क्या आपको दृढ़ विश्वास है कि-
  • आपकी कलम सामाजिक परिवर्तन लाने में सक्षम है?
  • यदि हां, तो सबकी आवाज को अपनी शक्ति बनाइये और
  • अपने शब्दों के अंदाज से दुनिया को बदलने की कोशिश कीजिये
  • यदि आप देश की वर्तमान दशा पर चिंतित है?
  • बेरोजगारी की वर्तमान हालत से परेशान है आप?
  • किशोर स्वास्थ्य समस्याओं को एक बड़ा मुद्दा मानते हैं?
  • तो यकीन मानिये - आपके मौलिक विचार दुनिया को
  • कई तरह से बदल सकता है।
  • जुड़िये सबकी आवाज डाट कॉम से

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राहुल गांधी के नए पासपोर्ट पर सवाल उठाया

संवाददाताव

रिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को पासपोर्ट जारी करने को लेकर एनओसी नहीं दिए जाने को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पत्र लिखा है. उन्होंने अपनी याचिका में राहुल को एनओसी जारी करने का विरोध किया है. उन्होंने कहा है अपनी याचिका में लिखा है कि राहुल बार-बार विदेश जाते हैं ऐसे में जांच में बाधा पड़ सकती है.

गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत में आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लोकसभा से उनकी संसद सदस्यता छिन गई थी. देश के सांसदों को भारत सरकार राजनयिक पासपोर्ट देती है लेकिन संसद सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने अपना राजनयिक पासपोर्ट सरेंडर करके नये पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था, अब उसमें NOC देने का मामला फंस गया है.स

र्वविदित है कि राहुल गांधी पर देश की अलग-अलग अदालतों में कई राजनीतिक मामले दर्ज हैं इसलिए नए पासपोर्ट नियमों के मुताबिक उनको अपने मामलों में NOC लेनी होगी. गौरतलब है कि राहुल गांधी दो प्रमुख मामलों में जमानत पर चल रहे हैं. पहला मामला नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ा हुआ है जिसमें वह जमानत पर चल रहे हैं, तो वहीं दूसरा मामला आपराधिक मानहानि से जुड़ा हुआ है. इस मामले में भी वह जमानत पर हैं.


 

Advertisements

Live Tv

राशिफल

यह भी पढ़े
आज का मौसम

RELATED NEWS