Monday, April 29, 2024
  • क्या आपको दृढ़ विश्वास है कि-
  • आपकी कलम सामाजिक परिवर्तन लाने में सक्षम है?
  • यदि हां, तो सबकी आवाज को अपनी शक्ति बनाइये और
  • अपने शब्दों के अंदाज से दुनिया को बदलने की कोशिश कीजिये
  • यदि आप देश की वर्तमान दशा पर चिंतित है?
  • बेरोजगारी की वर्तमान हालत से परेशान है आप?
  • किशोर स्वास्थ्य समस्याओं को एक बड़ा मुद्दा मानते हैं?
  • तो यकीन मानिये - आपके मौलिक विचार दुनिया को
  • कई तरह से बदल सकता है।
  • जुड़िये सबकी आवाज डाट कॉम से

आशीष विद्यार्थी ने भौतिक आयु को मात देकर इस हसीना के साथ रचाया दूसरा विवाह

राजेश मिश्र
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, कई कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में दिखाई देने वाले अभिनेता को फिर से प्यार मिला है। ये हैं आशीष विद्यार्थी, जिन्होंने 25 मई को उन्होंने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से शादी की है.
हालांकि शादी करना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन उन्होंने जिस उम्र में यह शादी की है उस वजह से वह चर्चा में बने हुए हैं। जहां लोग अपने तमाम काम छोड़कर रिटायरमेंट ले लेते हैं वहीं आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है।

जहां तक बात रही उम्र की तो भौतिक उम्र और आत्मिक आयु में बहुत फ़र्क होता है. कुछ लोग 60 साल की उम्र में भी 20 साल के यौवन का अनुभव करते है और कुछ 30 साल पर आते आते 60 साल के बन जाते है दिल और मस्तिष्क से. इसके बारे में जानकारी लेनी हो तो कार्ल जंग या ब्रायन वाइस की किताबे पढ़ लीजिये. जिसमें बताया गया है कि भौतिक आयु का प्रेम और आत्मिक विकास से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेता आशीष विद्यार्थी की शादी गुजरे जमाने की अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी। अब उन्होंने कोलकाता में एक अपस्केल फैशन डिजाइनर से नाता जोड़ लिया है.
आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में शादी करने के बारे में अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, “मेरे जीवन के इस पड़ाव पर, रूपाली से शादी करना एक असाधारण एहसास है. परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आशीष और रूपाली ने चुपचाप रजिस्ट्री मैरिज की. शादी दो संस्कृतियों का एक आदर्श मिश्रण थी.
अभिनेता आशीष विद्यार्थी, जो बॉलीवुड में अपनी खलनायक की भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं, ने भारतीय सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया है। अभिनेता का जन्म 19 जून, 1962 को दिल्ली में हुआ था। 1986 में शुरू हुए करियर में, आशीष विद्यार्थी कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, ओडिया, मराठी और बंगाली फिल्मों में दिखाई दिए। उन्होंने अब तक 11 विभिन्न भाषाओं में लगभग 300 फिल्मों में योगदान दिया है.

Advertisements

Live Tv

राशिफल

यह भी पढ़े
आज का मौसम

RELATED NEWS