Monday, April 29, 2024
  • क्या आपको दृढ़ विश्वास है कि-
  • आपकी कलम सामाजिक परिवर्तन लाने में सक्षम है?
  • यदि हां, तो सबकी आवाज को अपनी शक्ति बनाइये और
  • अपने शब्दों के अंदाज से दुनिया को बदलने की कोशिश कीजिये
  • यदि आप देश की वर्तमान दशा पर चिंतित है?
  • बेरोजगारी की वर्तमान हालत से परेशान है आप?
  • किशोर स्वास्थ्य समस्याओं को एक बड़ा मुद्दा मानते हैं?
  • तो यकीन मानिये - आपके मौलिक विचार दुनिया को
  • कई तरह से बदल सकता है।
  • जुड़िये सबकी आवाज डाट कॉम से

नो टेशन 2000 का नोट बदलने का पूरा प्रोसेस

सबकी खबर संवाददाता
आरबीआई के फैसले के बाद 2000 रुपये के नोट आपको बैंक में जाकर बदलवाना या फिर जमा करवाना होगा। 23 मई यानी मंगलवार से बैंकों ने 2000 रुपये के नोटों को बदलने और जमा करने का काम शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार 2016 की तरह नोट बदलवाने या जमा करने के लिए बैंकों के बाहर भीड़ इकट्ठी नहीं होगी। ?
हांलाकि खबर लिखते वक्त आरबीआई ने इसे लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया है। माना जारहा है कि 2000 का नोट बदलवाने के लिए लोगों को कोई पहचान पत्र नही देना होगा। स्टेट बैंक ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि 2000 रुपये का नोट बदलवाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई आईडी नहीं दिखानी होगी।
नोट बदलने के लिए आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में पहुंचे। वहां जाकर आसानी से नोट बदल सकते है। अगर उसी बैंक में आपका खाता है तो आप अपने अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं। 20 हजार तक के लिए कोई स्लिप या फॉर्म नहीं भरना होगा। ना कोई आईडी दिखानी है। केवाईसी नियमों का पालन करते हुए नोट आराम से बदल दिए जाएंगे।

 

 

Advertisements

Live Tv

राशिफल

यह भी पढ़े
आज का मौसम

RELATED NEWS