आदिपुरुष रिलीज होने पर चुटकुलों से भर गया
लोग बोले- इसे बनाने वाले के पेट पर बाण मारिए प्रभु
पिछले कुछ समय से आदिपुरुष को लेकर काफी क्रेज है. लेकिन मूवी देखते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. फिल्म देखकर आ रहे लोगों का कहना है कि आदिपुरुष के डायलॉग से लेकर वीएफएक्स तक कुछ भी अच्छा नहीं है. साउथ के सुपरस्टार प्रभास फिल्म में श्रीराम का रोल निभा रहे हैं तो सीता के रूप में कृति सेनन, रावण के रूप में सैफ अली खान, और लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह नजर आए हैं. तनी उम्मीदों के बावजूद भी ‘आदिपुरुष’ जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है. दर्शकों ने ट्विटर को मीम्स और क्रिटिकल कमेंटरी से अपनी निराशा जाहिर की है
आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके टीजर से शुरू हुआ विवाद रिलीज के बाद भी जारी है. इस फिल्म पर प्रतिबंध की मांग करते हुए… दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग के साथ इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से जाने वाला सर्टिफिकेट को जारी न किए जाने का आदेश दिए जाने की भी मांग की गई है.
हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दाखिल याचिका में भगवान राम द्वारा रामायण का मजाक उड़ाया गया है. इस फिल्म के जरिए हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है.