शादी से पहले ही रची थी हत्या की साजिश। सोनम ने राजा रघुवंशी से शादी करने से पहले ही उनके मर्डर की योजना बना ली थी।
11 मई 2025 को एक प्रेम कहानी, जो हनीमून के रोमांच के साथ शिलांग पहुंची, अचानक एक खौफनाक साजिश में बदल गई। इंदौर कपल केस में सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया। खुलासे में पता चला कि सोनम ने शादी के तीन दिन बाद ही राजा को मारने का प्लान बना लिया था.
मेघालय में हनीमून के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी केस की और सोनम रघुवंशी के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में अब बेहद सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। अब तक खुद की किडनैपिंग की बात कह रही सोनम रघुवंशी ने मेघालय पुलिस की पूछताछ में जो खुलासे किए हैं, वो बेहद चौंकाने वाले हैं।
इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक सोनम ने शादी के तीन दिन बाद ही राजा को मारने का प्लान बना लिया था.
गौरतलब है कि तीन दिन बाद ही राज कुशवाहा से राजा को मारने की प्लानिंग की बात कर ली थी. शादी के बाद सोनम को पति राजा रघुवंशी का करीब आना पसंद नहीं आ रहा था.
देश के इंदौर से मेघालय के शिलांग तक फैली राजा रघुवंशी हत्याकांड की कहानी किसी थ्रिलर फि से कम नहीं है। इस मामले की मुख्य किरदार खुद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी है। सोनम को पहले इस मामले में विक्टिम समझा गया था। वो 17 दिन लापता रही। लेकिन अब अब इस हत्याकांड में उसकी मुख्य भूमिका सामने आ रही है। इस सनसनीखेज मामले में सोनम से जुड़े 10 बड़े खुलासों पर नजर डालते हैं, जो इस मर्डर मिस्ट्री की परतें खोलते हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम का अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ गहरा रिश्ता था और यह साजिश शादी के बंधन में बंधने से पहले ही शु हो चुकी थी। यह खुलासा इस मामले को और भी रहस्मय बनाता है।
सोनम और राज के चैट्स से एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके अनुसार सोनम ने शादी के तीन दिन बाद ही राजा रघुवंशी को मारने का प्लान बना लिया था. प्लान के मुताबिक ही दोनों ने घूमने की ट्रिप दूर की चुनी थी.
मुक्ति का व्रत और महापाप
23 मई को सोनम का एकादशी व्रत था। ये बात उसने अपने सास से आखिरी बार किए फोन पर भी कही थी। हालांकि, धार्मिक मान्यता के अनुसार, ये व्रत पापों से मुक्ति और मनोकामना पूर्ण करने के लिए किया जाता है। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि, सोनम ने इसी व्रत को रखकर अपने पति की हत्या करने जैसा महापाप कर डाला।
20 लाख दूंगी.. मार दो इसे
23 मई को सोनम फोटो शूट के बहाने पहाड़ी कोरसा इलाके में राजा को ले गई। रास्ते में तीनों आरोपी भी राजा से हिंदी में बात कर मिले और साथ चल दिए। आरोपियों ने मेघालय पुलिस को बताया कि, सोनम थकने के बहाने पीछे चलने लगी। थोड़ी देर बाद सुनसान जगह देखकर सोनम ने चिल्लाकर कहा- मार दो इसे। लेकिन, काफी देर से पहाड़ी चढ़ रहे हमलावर काफी थक चुके थे, जिसपर उन्होंने हत्या का इरादा कैंसिल करने के बारे में सोचा। सोनम ने चंद सेकंडों में ही हमलावरों की मानसिक स्थिति भांपते हुए तपाक से कहा- ’20 लाख रुपए दूंगी, मार डालो इसे। आरोपियों के अनुसार, पहाड़ी चढ़ते समय काफी थक जाने के कारण हमने हत्या से इंकार किया तो सोनम ने 20 लाख का ऑफर दे दिया और तुरंत ही राजा के पर्स में रखे 15 हजार रुपए निकालकर भी दे दिए।