राजेश मिश्र
आज मंगलवार को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में दर्दनाक हादसा हो गया. वहां एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई. जिसने जल्द ही ऊपरी मंजिल को भी चपेट में ले लिया। अफरा-तफरी में. अपनी जान बचाने के प्रयास में, एक पिता अपने दो बच्चों के साथ सातवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। बिल्डिंग से कूदने के कारण पिता समेत दो बच्चों की मौत हुई है। बिल्डिंग में आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।
अपार्टमेंट में आग लगने की घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में पूरे अपार्टमेंट को खाली कराया गया है। इसके बावजूद कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई है।
अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को अपना सामान जलने की चिंता है। आग की लपटें काफी दूर तक उठती हुई दिखाई दी । बिल्डिंग के अन्य फ्लोर और पास वाली बिल्डिंग के लोगों को भी डर है कि ये आग की लपटें उनके घर को भी न जला दें।
दिलशाद गार्डेन में आग लगने से दो की गई थी जान
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रविवार की देर रात आग की घटना सामने आई थी। दिलशाद गार्डेन के कोडी कॉलोनी में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लग गई थी। इस हादसे में भी दो लोगों की जान चली गई थी। जान गंवाने वालों में से एक 24 वर्षीय युवक और एक 60 वर्षीय व्यक्ति शामिल थे।